भारतमाता के मुकुटमणि से हट गया काला धब्बाः राकेश सिंह
भोपाल - 1991 में जब हम एकता यात्रा के लिए कश्मीर गए, तो हमें कड़ी सुरक्षा में श्रीनगर ले जाया गया। रात भर वहां गोलियां चलती रहीं। हम अपनी मर्जी से कहीं नहीं जा सकते थे। ये हाल थे हमारे उस कश्मीर के जिसे हम भारत का अभिन्न अंग कहते रहे हैं। इसकी वजह थी 370, जिसे उस समय के प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने सिर्फ शेख अब्दुल्ला से अपनी दोस्ती निभाने के लिए लागू कर दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 370 और 35 ए को हटाकर उस सपने को साकार कर दिया है, जिसे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से लेकर जनसंघ और भाजपा का हर कार्यकर्ता दशकों से देखता रहा है। यह बात शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने अनुच्छेद 370 और 35 ए के बारे में जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कही। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर श्री आलोक शर्मा, जिला अध्यक्ष विकास विरानी, श्री चेतन सिंह, श्री सुरजीत सिंह चौहान सहित पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।