70 सालों में किसी सरकार ने नहीं की गरीबों के स्वास्थ्य की चिंताः राकेश सिंह


प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर में किया आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद


जबलपुर- देश की आजादी के बाद 70 सालों में किसी सरकार ने गरीब जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की। किसी सरकार ने जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी आयुष्मान जैसी योजना लागू नहीं की। लेकिन हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने न सिर्फ गरीबों की चिंताओं को महसूस किया, बल्कि ऐसी योजना भी लागू की, जिसका लाभ देश की 50 फीसदी आबादी को मिलेगा। यह प्रसन्नता की बात है कि इस योजना के लागू होने के 1 साल में ही 50 करोड़ लोग इसमे सूचीबद्ध किये जा चुके हैं और 50 लाख मरीज इसका लाभ ले चुके हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने गुरुवार को जबलपुर में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान कही।


गरीब परिवारों के लिए वरदान है योजना


   सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्मान योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें,  ऐसा हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ लेकर आप सभी ने समाज को संदेश देने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा देश के पिछड़ने का बड़ा कारण गरीबी है और गरीबी के साथ यदि बीमारी लग जाये तो यह अभिशाप जैसा लगता है। ऐसे विपरीत समय में यदि सरकार मदद करे तो इससे बीमारी से लड़ने में मदद मिल जाती है। उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता का स्वास्थ्य अच्छा हो तो देश उन्नति की ओर जाता है। कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव प्रदेश अध्यक्ष के साथ साझा किये तथा सुझाव भी दिये। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, विधायक श्री अशोक रोहाणी, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले के साथ बड़ी संख्या में आयुष्मान योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।