भोपाल - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने भाईदूज के मांगलिक अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों के सुखी जीवन, समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा है कि भाई-दूज का पर्व प्रदेश की सभी बहनों और भाइयों के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की श्रीवृद्धि करे। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें नारी शक्ति की सक्षमता तथा भाई-बहन के रिश्तों की आत्मीयता की झलक दिखाता है।