- भोपाल - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं गांधी संकल्प यात्रा के प्रदेश प्रभारी व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को केन्द्र सरकार पूरे देश भर में ऐतिहासिक रूप में मना रही है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजघाट महात्मा गांधी समाधि स्थल से पुष्पांजलि अर्पित कर देश भर में कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे। गांधी जयंती से 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा निकलेगी। छिंदवाड़ा में पार्टी के राज्यसभा सांसद यात्रा का नेतृत्व करेंगे। गांधी संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश की सभी लोकसभाओं में तैयारियों पूरी हो चुकी है। क्षेत्रीय सांसद के नेतृत्व में निकलने वाली गांधी संकल्प यात्रा में पार्टी के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपिता के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर इसे अविस्मरणीय बनाया जावेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और स्वदेशी को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार योजनाओं और अभियान के माध्यम से मूर्तरूप दे रही है। स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की जो कल्पना की है वह गांधीजी के विचारों को धरातल पर उतारने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि लोकसभा क्षेत्रों में निकलने वाली गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय सांसद करेंगे। यात्रा के दौरान प्रतिदिन वृक्षारोपण, स्वच्छता, खादी, स्वदेशी, जैविक खेती को बढावा देने के लिए जनमानस को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं गांधी जी से जुडे संस्मरण और उनके विचारों पर परिचर्चाएं भी आयोजित होगी।
गांधी जयंती 2 अक्टूबर से हर लोकसभा क्षेत्र में निकलेगी गांधी संकल्प यात्रा