गाँधी संकल्प यात्रा 1 नवंबर को पनागर विधानसभा में


 महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही गाँधी संकल्प यात्रा शुक्रवार, 01 नवम्बर को पनागर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी। यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह करेंगे। यात्रा प्रातः 11.30 बजे सुहागी महाराजपुर से प्रारंभ होकर सुभाषनगर, खैरी, परियट, धर्मशाला, कंदराखेडा, फुटाताल, बम्ह्नोदा, सब्जी मंडी, छतरपुर मार्ग, पुलिस थाना, कमानिया गेट होते हुये पनागर बस स्टेन्ड पर समाप्त होगी।