मुख्यमंत्री कर रहे मतदाताओं को लुभाने का प्रयास, भाजपा ने की शिकायत


भोपाल - मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ उपचुनाव में मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। इस आशय की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल से की है। पार्टी ने इसे आचार संहिता उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।


भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ वोट पाने के लिए मतदाताओं को लुभा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे जनता से यह कहकर वोट मांगें कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री या उप मुख्यमंत्री बनेंगे। यह प्रलोभन की श्रेणी में आता है और आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा एवं श्री रवि कोचर शामिल थे।