पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर नगरनिगमों का विखण्डन हो, लेकिन यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। यह भाई-भाई को बांटने की साजिश है। सांप्रदायिक आधार पर भोपाल के विभाजन की कोशिश है। केवल राजनीतिक स्वार्थों के चलते सरकार सांप्रदायिक आधार पर विभाजन करे, यह नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे तो पूरे किए नहीं है, अब विधान परिषद का गठन करने जा रही है। लेकिन हम जनता की गाढ़ी कमाई इस तरह के कामों पर खर्च नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह कहना है कि विधान परिषद की कोई आवश्यकता नहीं है, यह फिजूलखर्ची है। कमलनाथ सरकार केवल राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए जनता पर बोझ डाल रही है।
नगर निगमों का विखंडन एक साजिशः शिवराज सिंह