नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में किया कुंदनपुर में जनसंपर्क


झाबुआ - प्रदेश सरकार ने लगातार जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे। उन सभी वादों को सत्ता हासिल करते ही वह भूल गयी है।झाबुआ में उपचुनाव का फिर मौका है। कांग्रेस को करारी हार देकर उसको वादा खिलाफ़ी का जवाब दे। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने सोमवार को झाबुआ के कुंदनपुर में कही। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव सोमवार को झाबुआ में पार्टी प्रत्याशी श्री भानु भूरिया के समर्थन में कुंदनपुर में सघन जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं के साथ पिटोल रोड़ से जनसंपर्क शुरू करते हुए आजाद चौराहे होते हुए मुख्य बाजार, चामुंडा चौक, बस स्टैंड से होते हुए होली चौराहे पहुँचकर जनता को संबोधित किया। 


कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ लूटने का काम किया


 नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन यहां का विकास नही किया। कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया खुद को बड़ा आदिवासी नेता बताते है लेकिन आदिवासियों के लिए उन्होंने कोई सार्थक काम नही किये। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहे रहने के लिए कांग्रेस भोले भाले आदिवासियों को बरगला कर उनको लूटने का काम किया।