- भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने झाबुआ उपचुनाव में के लिए मतदान संपन्न होने पर क्षेत्र के मतदाताओं, चुनाव आयोग, पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। राकेश सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने जिस तरह मतदान के लिए उत्साह दिखाया और अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय दिया, उससे हमारा लोकतंत्र और समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सुबह से लेकर मतदान समाप्त होने तक महिला-पुरूष, बुजुर्ग एवं युवा वर्ग के मतदाता अपनी बारी का उत्साहपूर्वक इंतजार करते रहे, उससे यह बात प्रमाणित हो गई है कि हर वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो गए हैं। श्री राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मंशा का सम्मान करते हुए कठोर परिश्रम किया और लक्ष्य को शिरोधार्य कर संगठन की गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है, उसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्साहपूर्वक मतदान के लिए जताया झाबुआ के मतदाताओं का आभार