समाज के हर वर्ग को पार्टी संगठन से जोड़ें : शिवराजसिंह


भोपाल। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत में समाज के सभी वर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए आतुर है। बूथ स्तर तक समाज के सभी वर्ग पार्टी से जुड़े, इस बात की फिक्र हम कार्यकर्ताओं को करनी है। जिन समाजों का हमें कम समर्थन मिला है, संगठन पर्व के माध्यम से उन समाजों को जोड़ेंगे, तो संगठन और मजबूत होगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन चुनाव को लेकर आयोजित की गई भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी श्री हेमंत खण्डेलवाल, संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। चौहान ने कहा कि हमारा आचरण और व्यवहार कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता है, इसलिए मंडल चुनाव में निष्पक्षता के साथ निकलें और तेरा मेरा के भाव से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मंडल में निवास करने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचें। मंडल इकाई में हर समाज की भारतीय जनता पार्टी में भागीदारी हो, इस बात पर विशेष ध्यान दें। श्री चौहान ने कहा कि मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के काम की धुरी है। इसलिए ऐसे कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखें, जो मेहनती हो, दौड़- भाग करने वाला, जो समन्वय कर सके और जिसमें अपार नेतृत्व क्षमता हो।  श्री चौहान ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा तो नया नेतृत्व उभरेगा, जितना नेतृत्व उभरकर आयेगा उतना ही पार्टी को फायदा होगा।