किसान आक्रोश आंदोलन की तैयारी हेतु भाजपा के उन्नीस मंडलों मे हुई बैठक संपन्न

होशंगाबाद - भारतीय जनता पार्टी जिला होशंगाबाद के उन्नीस मंडलों (शिवपुर, भीलटदेव, सिवनी मालवा नगर, सिवनी मालवा ग्रांमीण, डोलरिया, शोभापुर, रामपुर, केसला, बाबई, आरी, सोहागपुर, पिपरिया नगर, पिपरिया ग्रांमीण, खापरखेड़ा, बनखेड़ी, चांदोन, पचमढ़ी, इटारसी एवं होशंगाबाद ग्रांमीण )में ''किसान आक्रोश आंदोलन'' के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि जिलें के उन्नीस मंडलों में मुख्य वक्ता एवं सहप्रभारी बैठक लेने पहुंचे एवं अपने विचार व्यक्त किये, जिसमें मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ एवं विभागो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इन विविध बैठकों में सांसद राव उदयप्रतापसिहं, जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपालसिंह, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री शिव चौबे, श्री संतोष पारीक, श्रीमति माया नारोलिया, श्री दर्शनसिंह चौधरी, श्री सुनील कुमार राठौर, श्री माधव अग्रवाल, श्री संदेश पुरोहित, श्री दीपक अग्रवाल, श्री सोनू दीक्षित, श्री राममोहन राजपूत, श्री पीयूष शर्मा, श्री मृगेन्द्र मंडलोई, श्री वीरेन्द्र मिश्रा, श्रीमति प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र जैन, श्री डालचंद मीना, श्री राजेश चौधरी, श्री जेपी माहेश्वरी, श्री सुरेश पटेल, श्री बहादुर चौधरी, श्री हरजिन्दरसिंह पप्पू सलूजा, श्री गिरधरमल, श्री संजय जैन, श्री मुकेश सराठे, श्री संजय लिडवानी, श्री अनिल आर्य एवं श्री विवेक गौर बैठक लेने पहुंचे। श्री जायसवाल ने बताया कि मंडलों की इन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने किसानो की हो रही दुर्दशा बयां की। बारिश से बर्बाद हुई फसलों को लेकर चिंतित किसान खून के आंसू रो रहा है, मगर सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है। मुआवजा और कर्जमाफी तो दूर की बात भारी भरकम बिजली के बिलों ने किसान परिवारों का आर्थिक बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
    भारतीय जनता पार्टी किसानों की घोर उपेक्षा के खिलाफ 4 नवंबर को प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन करने जा रही है जिसमें प्रदेश के किसान और पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होकर बेरहम कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे तथा बिजली के बढ़े हुए बिलों की होली जलाई जायेगी।