पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-बालदिवस मनाकर ढोंग कर रही कमलनाथ सरकार

भोपाल- कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही बच्चों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाएं बंद कर दीं। जो सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हो, उसके द्वारा बालदिवस मनाया जाना एक ढोंग से ज्यादा नहीं है। मैं कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष सोनिया जी से आग्रह करता हूं कि वे हमारी सरकार द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई सारी योजनाएं बहाल करें, वर्ना प्रदेश के सारे बच्चे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित बालदिवस समारोह में कही।


बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों?


                पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. नेहरू और कांग्रेस से हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम ये मानते हैं कि पं. नेहरू ने बच्चों के लिए काफी कुछ किया है। इसीलिए हम उनके जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में मना रहे हैं। लेकिन मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि वे एक तरफ बालदिवस मना रहे हैं और दूसरी तरफ बच्चों के लिए चलाई गई सारी योजनाएं बंद करके उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसा क्यों?