नगर पालिका परिषद होशंगाबाद द्वारा शासन के निर्देश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात कुमार सिंह के निर्देश पर नगर में होर्डिंग हटाने का कार्य नगर पालिका अमले द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है अमले द्वारा आज गैस कटर मशीन से होर्डिगों को काटने का कार्य कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप से प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्यवाही प्रतिदिन नगर के हर क्षेत्र में की जावेगी । इस अवसर पर कार्यप्रभारी पंकज वरगले एवं राजस्व उप निरिक्षक शेख अकवर, शेक सिंकदर एवं संपूर्ण टीम इस कार्य में सम्मलित रही। यह कार्यवाही प्रतिदिन कार्य पूर्ण होने तक की जावेगी।
शासन के आदेश अनुसार नगर से होर्डिंग हटाने का कार्य प्रारंभ