पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन पंचायत के दौरान उपस्थित अधिकारियों को लोगों द्वारा की गई शिकायतों के बारे में निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय खराब फसलों की पूरी राशि दी जाती थी, अब आपने ऊंट के मुंह में जीरे जैसी स्थिति क्यों बना रखी है? कई किसानों के खातों में मुआवजे की सिर्फ 25 प्रतिशत राशि जमा कराई गई है, बाकी राशि शीघ्र जमा कराएं। खाद-बीज की समस्याओं पर तुरंत ध्यान दें। प्रसूति सहायता राशि के बारे में श्री चौहान ने निर्देश दिये कि इधर-उधर की कहानी न बताएं, हर बहन के खाते में 16000 रुपए की राशि जमा कराएं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्यादान योजना की राशि न दिये जाने पर कहा कि मेरा प्रदेश सरकार से आग्रह है कि बेटियों के हक का पैसा तत्काल उनके खाते में जमा कराए।
बेटियों के हक का पैसा तत्काल दें