धारा 370 को पुनः लागू करने की मांग करना दिग्विजय सिंह का मानसिक दिवालियापन - हरिशंकर जायसवाल

होशंगाबाद - सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि राहुल गांधी को प्रियंका गांधी को साथ लेकर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से लगाने के लिए दिल्ली के लाल किले से लेकर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक तक रथ यात्रा करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने दिग्विजय के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जायसवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं हमें तो लगता था कि मां नर्मदा की परिक्रमा करने के बाद दिग्विजय के पास कुछ सद्बुद्धि आ गई होगी। लेकिन इस तरह के देश को तोड़ने व भड़काने वाले बयान देकर इनके मंसूबे साफ दिखाई दे रहे हैं जायसवाल ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह गांधी परिवार का भट्ठा बैठाने में लगे हुए हैं आज देश में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है लोकसभा में खुद की दम पर विपक्ष बनाने की संख्या तक नहीं जुटा पाई है । ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह 70 साल में कांग्रेस के द्वारा की हुई गलतियों को सुधार रहे हैं।  ऐसे में दिग्विजय देश को तोड़ने  की सलाह देकर देश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं।  दिग्विजय सिंह को और राजनीति से सन्यास लेकर चार धाम की यात्रा पर निकल जाना चाहिए इसी में देश और समाज का भला है।