नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर असहयोग करने का झूठा आरोप लगाती है, जबकि प्रदेश सरकार के पास एनडीआरएफ का 800 से 900 करोड़ रूपए पहले से बचा है और केंद्र सरकार ने भी एक हजार करोड़ रूपए किसानों की सहायता के लिए दिया है। कमलनाथ सरकार ढोंग और पाखण्ड छोड़कर यह बताए कि उसने अतिवृष्टि से प्रभावित कितने किसानों को, कितनी राहत राशि वितरित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 वर्ष में 33 हजार करोड़ रूपए विभिन्न योजनाओं और बोनस के रूप में किसानों को वितरित किए थे। गेहूं पर 200 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया गया था। बिजली और बीज पर सब्सिडी दी। कांग्रेस की सरकार को एक साल पूरा होने को है, लेकिन एक भी किसान को राहत के रूप में 1 रूपए भी नहीं मिला है।
एक साल में किसानों को नहीं दी एक रूपए की सहायता