नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन कर रहा है "प्रदेश रत्न" 2020 का आयोजन
होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 13 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्व. आंनद सोलंकी मेमोरियल राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता "प्रदेश रत्न" 2020 एसएनजी स्टेडियम में आयोजित होगी। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया व आयोजन समिति के मनीष परदेशी ने बताया कि राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के क़रीब 200 से अधिक शरीर साधक अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशभर से आ रहे बॉडी बिल्डर देश के कई बॉडी बिल्डिंग के मंच पर अपनी प्रतिभा बता चुके है। सभी बॉडी बिल्डर देश भक्ति की धुन पर अपनी शरीर की मांसपेशियों का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में 1लाख 70 हजार रुपए के नगद पुरस्कार व चम चमाती ट्राफियां प्रदान की जाएगी। स्थानीय युवा बॉडी बिल्डरों के लिए भी कॉम्पिटिशन होगा इस दौरान होशंगाबाद जिले के शरीर साधक भी अपना जलवा बिखेरेंगे। जिलाश्री भी इस प्रतियोगिता के माध्यम से निकाला जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी बॉडी बिल्डरों से आयोजन समिति द्वारा संपर्क किया जा रहा है।