सड़क पर धरना दे रहे हैं, संसद में क्यों नहीं बोले सोनिया-राहुलः शिवराज सिंह

भोपाल - सोनिया गांधी और राहुल गांधी सड़कों पर सीएए के विरोध में धरना दे रहे हैं, राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वीडियो जारी कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये मां-बेटे संसद में क्यों कुछ नहीं बोले, जब हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी सीएए से जुड़े हर सवाल का विस्तार से जवाब दे रहे थे। ये सवाल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को जयपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं पत्रकार वार्ता के दौरान किये। उन्होंने पूछा कि ये मां-बेटे आज तक दिल्ली में मजनूं के टीले या अन्य किसी प्रवासी कालोनी में प्रताड़ित हिंदुओं से मिलने क्यों नहीं गए? इन्होंने देश में हो रही हिंसा का विरोध क्यों नहीं किया ?


मैदान में मुकाबले की दम नहीं, इसलिए फैला रहे भ्रम


                पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि देश के विपक्षी दल मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रहे  हैं,  इसलिए देश में भ्रम का माहौल पैदा कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिये भगवान बनकर आये हैं। लेकिन शायद इन विपक्षी नेताओं को मासूम शरणार्थियों की बहन-बेटियों की चीत्कार से कोई वास्ता नहीं है।