होशंगाबाद - भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल होशंगाबाद द्वारा बुधवार को सेठानी घाट पर 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया एवं घाट पर श्रद्वालुओं, परिक्रमावासी एवं दरिद्रनारायणों को खीर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी ने कहा कि पं. वाजपेयी अजातशत्रु जननायक व भारतीय राजनिती के शिखर पुरूष थे। उन्होने एक लंबा संघर्षमय, समाज हित में जीवन जिया। अटल जी को सिर्फ एक राजनीतिक व्यक्तित्व के रूप में नही देखा जा सकता। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय प्रभारी शंभू सोनकिया, प्रसन्ना हर्णे, सुनील कुमार राठौर, अनिल बुन्देला, माया नारोलिया, हंस राय, मनोहर बडानी, अनिल आर्य, लोकेश तिवारी, मनीष परदेशी, संजीव मालवीय, वंदना शर्मा, रजनी यादव, मोनिका चौकसे, संध्या थापक, ममता तोमर, जयबाला निगम, ममता शर्मा, अर्पणा श्रीवास्तव, हेमलता तोमर, सिम्मी पटेल, सत्या चौहान, राजेश रैकवार, कमल राव च्वहान, स्वदेश सैनी, राजदीप हाडा, सुरेन्द्र परमार, नानकराम कदम, मनीष ललवानी, कपिल ठाकुर, फरहान खान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुशासन दिवस के रूप में मना अटल जी की जन्म जयंती सेठानी घाट पर वितरित की गई खीर