अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में शामिल हुए नेपाल, मलेशिया, कनाडा के प्रतिनिधि 
 छतरपुर - बुंदेलखंड के जाने-माने  समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव छतरपुर एवं  बुंदेलखंड झांसी क्षेत्र के  साहित्यकार  कवि   निहाल चंद शिवहरे झांसी का भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से  19 जनवरी 2020 को विवेकानन्द ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-36,NRI रोड जगतपुरा,जयपुर में आयोजित  हुआ “विविधता में एकता सम्मान  -2020 से सम्मानित किया गया  इस आयोजन में में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 155 लोगों को और कुछ अन्य विशेष लोगो सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन का भी आयोजन हुआ जिसमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर ,असम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक  मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और पूरे देश के अलावा नेपाल, मलेशिया, कनाडा से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत करी। समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निष्पक्ष पत्रकारिता समाज सेवा भारतीय संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा नशा मुक्ति दहेज एक कलंक है दुर्घटना रोकने के लिए लाखों बच्चों के बीच जन जागरण करते आ रहे हैं उन्हें भारत देश के विभिन्न राज्यों में प्रांतों में कई राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है यह अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित होने पर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है

भव्या इंटरनेशनल के सीईओ शैलेंद्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर के अनुसार इस आयोजन में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फैशन व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसमें ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग तथा विकलांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल हैं जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया।इस प्रोग्राम में से सभी लोगों ने कैंसर की फोर्थ स्टेज से जूझती सरिता शर्मा जी के केश फण्ड इक्कठा करके उन्हें दिया।

आयोजन में गिनीज और लिम्का बुक के अलावा अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अवार्डीज के अलावा देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले विशिष्टजन भी शिरकत करी। कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ इसमें बाल बसेरा में रहने वाले घर से बिछड़े बालकों की एक नाट्य प्रस्तुति भी हुई। नेपाल से आये हुए उस्ताद यसराज अपना सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे! इसमें मुख्य अतिथि  डॉ.सरिता देवी शुक्ला - लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और कार्यक्रम विशिष्ट मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य (आचार्य दीदी) सरस्वती देवकृष्ण गौड -जोधपुर से आयी। इस अवसर पर पूरे देश भर से कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत करी।