दुपहिया वाहनों पर चोरों का धावा 24 घंटे में 15  वाहन चोरी कर ले गए

 भोपाल - राजधानी में लगातार बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में नहीं बस में वाहन चोर गिरोह ने बुधवार और गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 15 दुपहिया वाहन चोरी कर ले गए वैसे देखा जाए तो राजधानी में प्राय हर रोज आधा दर्जन दुपहिया वाहन विभिन्न इलाकों से चोरी हो रहे हैं राजधानी में ग्रुप बनाकर वाहन चुराने वाले आरोपी एक अच्छे से पुलिस की पकड़ से दूर है राजधानी में बरती जा रही चेकिंग गश्त के बावजूद भी पुलिस बड़े पैमाने पर राजधानी में चारों तरफ फैल गए वाहन चोरों को पकड़ नहीं पा रही है वाहन चोरों ने बैरागढ़ इलाके से 24 घंटे के दरमियान 3 दुपहिया वाहन इस  इलाके से चोरी कर ली विचार इलाके मैं बने शिव मंदिर मैं संक्रांति की पूजा कर रहे हैं पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी की मंदिर के बाहर खड़ी हीरो मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा कर ले गया वही तो पिलानी इलाके के छत्रसाल नगर में रहने वाले रणजीत सिंह यादव ने कुछ दिनों पहले नई मोटरसाइकिल खरीदी थी और उसका भी नंबर भी नहीं आ पाया था कि चोरों ने घर के सामने खड़ी उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए राजधानी के वाहन चोरों की नजरें भीड़ वाले इलाकों में ज्यादा बनी हुई है यह ग्रुप योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं सूत्र बताते हैं कि करीब एक दर्जन से वाहन चोर गिरोह राजधानी में सक्रिय है वाहन चोरो ने अपने अपने इलाके बाटलिए  हैं इंश्योर ग्रुप में बड़ी तादाद में शहर के आसपास के जिलों के शातिर बदमाश भी राजधानी आए हुए हैं।