नागरिकता संशोधन कानून पर विधायक रामेश्वर शर्मा की पत्रकारवार्ता शुक्रवार को होशंगाबाद में

होशंगाबाद - कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के भ्रामक प्रचार कर समुदाय विशेष को भड़काने के लगातार प्रयासों को विफल करने एवं कानून की सार्थकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया गया है । भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून को अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार ही कानून बनाया है यह कानून नागरिकता देने वाला है  नागरिकता छीनने वाला नहीं है। शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा नेता पत्रकार बंधुओ के माध्यम से समाज को नागरिकता संशोधन कानून की सार्थकता से अवगत कराएंगे । इसी तारतम्य में हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होशंगाबाद जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकार बंधुओ से चर्चा करेंगे । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल सहित अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।