नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता - रामेश्वर शर्मा


होशंगाबाद - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज जिला भाजपा कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून जनजागरण अभियान के अतंर्गत  पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, शंभु सोनाकिया, सुनील कुमार राठौर, मनोहर बड़ानी, लोकेश तिवारी, विवेक गौर, जयकिशोर चौधरी मौजूद थे। शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आधार पर भारत के दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस आज देश मे नागरिकता संशोधन कानून का दुष्प्रचार कर देश में आग लगाने में जुटी है । देश मे जनाधार खो चुकी कांग्रेस राजनैतिक जमीन तलाशने और मुस्लिम तुष्टिकरण में इतनी अंधी हो चुकी है कि पाकिस्तान-बांगलादेष-अफगानिस्तान में हिन्दू-सिक्ख-ईसाई-जैन -बौद्ध-पारसी जिसमे सर्वाधिक दलित समुदाय, सिंधी-पंजाबी पिछड़े अनुसूचित जन जाति वर्ग के नागरिको के साथ हुए धार्मिक  उत्पीड़न उनकी बहन बेटियो के साथ हुए बालात्कार की घटनाओं का समर्थन करना कांग्रेस की दलित विरोधी नीति को प्रतिपादित करता है। पाकिस्तान में दलितों पर हुए अत्याचारों पर समय रहते कांग्रेस की पूर्वती केंद्र सरकारों ने संज्ञान लिया होता तो आज स्थिति इतनी विस्फोटक नही होती। धार्मिक उत्पीडन बहन बेटियो के साथ बालात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता था परन्तु  मुस्लिम तुष्टिकरण व वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने हिन्दुओ के धर्म परिवर्तन और बहन बेटियो के बालात्कार को स्वीकार कर लिया ।