ननकाना साहिब पर हुए हमले के खिलाफ युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

होशंगाबाद - विगत  दिनों पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली पर जेहादी कट्टर पंथियों के द्वारा किये गए हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सतरास्ते पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडा जलाकर नारेबाजी की। पाकिस्तान में लगातार हिन्दू समाज तथा सिख समाज सहित अन्य समाजों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। हिन्दू सिक्ख समाज के धार्मिक स्थलों तथा मानविन्दुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान में आजादी  के बाद से ही अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। वहां की सरकार भी इन अत्याचारों में बहुसंख्यक समाज का साथ देता है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह  के गुरुद्वारे पर यह हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा। अल्पसंख्यकों पर होने वाले ऐसे अत्याचारों कारण ही भारत की सरकार को सीएए बिल लाना पड़ा। पाकिस्तान में खुलेआम हिन्दू सिक्ख अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है,उनकी बेटियों को उठाना आम बात हो गयी है।