भोपाल - मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव 19 जनवरी को रतलाम एवं 20 जनवरी को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। भार्गव रतलाम में आयोजित खेल चेतना मेले में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 18 जनवरी को शाम 4 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे उज्जैन सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें। ततपश्चात भगवान महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन कर रतलाम रवाना होंगे। रात्रि विश्राम रतलाम रहेगा।
19 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष भार्गव सुबह 10 बजे नेहरू स्टेडियम रतलाम में खेल चेतना मेला का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात श्री भार्गव रतलाम से इंदौर रवाना होंगे। इंदौर से 8:30 बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली रवाना होंगे। 20 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष भार्गव भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष भार्गव 19 को रतलाम 20 को दिल्ली प्रवास पर