भोपाल - दुनियाभर के प्रेम युगल आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं वहीं राजधानी में पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए प्रेमी युगल सार्वजनिक जगहों पर जाने से बसते दिखाई दिए परंतु किसी भी प्रकार की हंगामे और अनहोनी नहीं हो राजधानी की पुलिस वैलेंटाइन डे पर आज पार को स्कूल कॉलेजों और चुनिंदा होटलों के आसपास कड़ी नजर रखे हुए थी वैलेंटाइन डे को लेकर शहर भर के बाजारों में खास किस्म के उपहारों ग्रीटिंग कार्डो की दुकानों पर युवाओं की भीड़ दिखाई दी तो वहीं शहर के फूलों गुलदस्ते की दुकानों पर भी दुकानदारों ने प्रेम का इजहार करते हुए कई फूलों के गुलदस्ते को विशेष तौर पर तैयार कर अपनी दुकान पर सजाया हुआ था वैसे गुलाब का फूल लेने युवाओं की खास पसंद दुकानदारों ने बताई वहीं वैलेंटाइन डे को लेकर हमारे संवाददाता ने जब डीआईजी इरशाद वली से बात की तो उनका कहना था कि कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने लड़कियों महिलाओं से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति उनके साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी करता है तो वह उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें शहर के आसपास पिकनिक स्थलों पर रही भीड़ आज वैलेंटाइन डे के अवसर पर विरोध करने वालों से बचने के लिए प्रेमी युगल शहर के आसपास के पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचे शहर के केरवा डैम कलियासोत डैम मनभावन की टेकरी कान्हा फन सिटी मैं रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गई समाचार लिखे जाने तक वैलेंटाइन डे को लेकर किसी भी प्रकार की वारदात हंगामा अभी तक सामने नहीं आ पाया है उधर आज शाम को वैलेंटाइन डे के अवसर पर शहर की कुछ चुनिंदा होटलों क्लब और डिस्को थेक में युवाओं के लिए एक विशेष प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं यहां भी शाम को पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं।
अनहोनी और डर के चलते लुके छिपे मिले प्रेमी युगल उधर लव पॉइंट पर तैनात रही पुलिस