गाड़ी उठाने वाली क्रेन कर्मचारी पर मारपीट का आरोप

 भोपाल - चुना भट्टी इलाके में यातायात  पुलिस  द्वारा चलाई जा रही है पुलिस क्राइम के कर्मचारियों का कल दोपहर चुनाभट्टी इलाके की एक सोसाइटी के लोगों से गाड़ी उठाने को लेकर विवाद हो गया वहां के सोसाइटी के लोगों ने क्रेन की कर्मचारी पर मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाया चुना भट्टी पुलिस सोसाइटी दीपक त्रिपाठी ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी इसी दौरान वहां से गुजर गई उसकी गाड़ी उठा ली और पुलिस क्रेन में चढ़ा दी इसी दौरान गाड़ी के मालिक दीपक ने गाड़ी गाड़ी उठाने को लेकर गाड़ी कर्मचारी जीतू से बहस होने लगी इस दौरान जीतू ने दीपक से बेइज्जती करते हुए बातचीत की इसी बात से नाराज दीपक ने चुना भट्टी थाने पहुंचकर क्रेन कर्मचारी जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कराया।