भोपाल - राजधानी में किशोरियों युवतियों और विवाहिताओं के लापता होने के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जहां 3 दिन पूर्व शहर के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन युवतियों किशोरियों के लापता होने के मामले थानों में दर्ज हुए थे तो वहीं गुरुवार को फिर शहर के विभिन्न थानों में करीब ऐसे 9 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें नाबालिक छात्राएं जूतियां अपने अपने घरों से लापता हो गई हबीबगंज इलाके में तो एक 13 वर्ष की किशोरी के लापता होने का मामला भी थाने में दर्ज हुआ है पुलिस के मुताबिक कल दोपहर 3:00 बजे इस इलाके की पीसी नगर में रहने वाली 13 साल की सनी अपने घर से लापता हो गई परिजनों ने देर रात 10:00 बजे तक उसकी चारों तरफ खोजबीन की परंतु निराशा हाथ लगी माता-पिता ने रात 12:00 बजे थाने पहुंचकर अपनी पुत्री के लापता होने का मामला दर्ज कराया उधर अशोक गार्डन इलाके के सुभाष कॉलोनी में रहने वाले मुबारिक खान की 13 वर्षीय पुत्री आफरीन मंसूरी भी अपने घर से लापता हो गई पुलिस ने भी इस मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया है और आफरीन की तलाश तेज कर दी है उधर कटारा हिल्स इलाके के लहार पुरा क्षेत्र में रहने वाली 17 वार्षिक छात्रा के लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है पुलिस के मुताबिक इस इलाके में रहने वाले संपत कुमार की 17 वर्षीय पुत्री रोशनी भी कोचिंग का कह कर गई तो शाम तक घर वापस नहीं लौटी हनुमानगंज इलाके काजी कैंप क्षेत्र से एक 15 वर्षीय छात्रा नैंसी पुत्री जहीर खान के लापता होने का मामला थाने में सामने आया है पुलिस के मुताबिक काजी कैंप में रहने वाले जहीर खान की 15 वर्षीय पुत्री नैंसी जोकि छठवीं कक्षा की छात्रा थी कल दोपहर घर से लापता बताई गई है उधर गोदर मऊ बीडीए कंपलेक्स में रहने वाली तनु सोलंकी उम्र 19 वर्ष के भी लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है तो उधर शाहजहानाबाद इलाके के बाजपेई नगर में रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता मुस्कान अली के दी लापता होने का मामला सामने आया है उधर पिपलानी इलाके की शिव नगर में रहने वाली 23 वर्षीय ममता बंसल भी अपने घर से लापता हो गई तो उधर अयोध्या नगर थाना इलाके के एक क्षेत्र से 19 वर्षीय कल्पना बंसल पुत्री मनीराम भी लापता बताई गई है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में नाबालिग किशोरियों और युवतियां घर से हुई लापता