भोपाल - राजधानी में युवाओं द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है कल जहांगीराबाद इलाके के वल्लभनगर में एक 24 वर्षीय युवती ने घर पर फांसी का फंदा तैयार किया और उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली वही कमला नगर थाना इलाके में भी एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा तैयार कर आत्महत्या कर ली युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला वल्लभनगर में कल दोपहर के समय सामने आया है पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली फरहाना ने कल दोपहर लोहे के पाइप से अपना दुपट्टा बांधकर मौत को गले लगा लिया कल शाम 7:00 बजे जब परिवार वाले घर आए तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई दरवाजा तोड़ने पर उन्हें फरहाना का शव लटका दिखाई दिया पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है कि फरहाना ने फांसी क्यों लगाई उधर कमलाकर थाना इलाके के नेहरू नगर में रहने वाले 32 वर्षीय दुर्गा प्रसाद ने भी अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा तैयार कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और दुर्गा प्रसाद द्वारा आत्महत्या क्यों कि इन कारणों की जांच कर रही।
जहांगीराबाद इलाके में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या