भोपाल - राजधानी में कल प्रेम दिवस अर्थात वैलेंटाइन डे को लेकर शहर के कुछ युवाओं और प्रेमी युगलों में खासा उत्साहित दिखाई दे रहा है वहीं बाजार में भी वैलेंटाइन डे के अवसर पर कुछ दुकानों में खास उपहार ग्रीटिंग कार्ड सजके तैयार हो गए हैं वहीं राजधानी की पुलिस भी इस दिन किसी भी प्रकार के हंगामे से निपटने अनहोनी को टालने सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने जा रही है पुलिस ने कल शहर के अधिकांश पार्कों चुनिंदा होटलों डिस्को थेक पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है उधर प्रेमी युगल भी किसी भी प्रकार की अनदेखी को टालने वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद प्रेम का इजहार करने की योजना बना रहे हैं तो वहीं अनेक शहर के बाहर पिकनिक स्पॉट पर जाने का प्लान तैयार कर रहे हैं उधर राजधानी की अधिकांश होटलों क्लब और डिस्को थेक में कल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के अवसर पर शाम के समय प्रेमी युगलों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं राजधानी की नूतन कॉलेज के सामने बने सरोजिनी पार्क में आज सुबह से ही पुलिस की एक वैन तैनात की गई है उधर शहर की सभी फूलों की दुकानों पर भी कई किस्म के गुलाबों की लव चिन्ह की आकृति बनाए हुए गुलदस्ते टंकी दिखाई देने लगे हैं शहर की कई होटलों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमी जोड़ों को लुभाया जा रहा है पुलिस ने कल किसी भी प्रकार के हंगामे अथवा घटना को रोकने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के पर्यटक स्थलों की थाना पुलिस को भी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हुए हैं वैसे देखा जाए तो अभी तक इन आयोजनों का विरोध करने वाले बजरंग दल और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने इस बार प्रेमी युगलों को किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी है पिछले कई वर्षों से यह संगठन पार्क होटलों में पहुंचकर इस आयोजन का कड़ा विरोध करते आए हैं।
कल मनेगा वैलेंटाइन डे पार्को सहित अन्य स्थानों पर रहेगा पुलिस का पहरा