मांग मनवाकर ही उठे, ज्ञापन देने आए युवा मोर्चा कार्यकर्ता

तहसीलदार को तवा पुल पर साथ ले गए, धरने पर बैठे कार्यकर्ता।
होशंगाबाद- जर्जर सड़कों के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए। दरअसल कार्यकर्ता सांगाखेड़ा मार्ग स्थित तवा पुल पर गड्ड़ों व लोहे की जानलेवा रॉड की मरम्मत तुरंत करने की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की टालमटोली देखकर कार्यकर्ता वहीं बैठ गए। अधिकारियों ने जब रंगपंचमी के कारण मजदूर ने होने की बात कही तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भरी धूप में दो घंटे धरना देने के बाद तहसीलदार स्वंयं संबंधित अधिकारियों को लेकर तवा पुल पर पहुंचे। जिसके बाद आनन फानन में मटेरियल व मजदूर बुलाकर काम शुरू करवाने की बात पर कार्यकर्ता गेट से उठे। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि हम सिर्फ ज्ञापन देने गए थे लेकिन सांगाखेड़ा मार्ग पर मरम्मत की अतिशीघ्र आवश्यकता थी और इसके अलावा पिपरिया मार्ग स्थित तवा पुल पर काम बहुत मंदगति से चल रहा था। बीच पुल पर गड्ड़ों के उपर लोहे के ड्रम रख दिए गए थे जिससे लगातार पुल पर जाम लग रहा था। धरने के बाद पिपरिया मार्ग स्थित तवा पुल पर भी अधिकारी तत्काल पहुंचे और त्वरित कार्रवाही करवायी। इसके अलावा मांग की गई कि सड़को पर जो रेत इकट्ठी हुई है उसको तुरंत हटवाया जाए, यह मांग भी प्रशासन ने मांग ली।
   गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने सोशल मीडिया पर कलेक्ट्रेट पर धरना देने की चेतावनी दी थी कि तवा पुल पर यदि शीघ्र काम पूरा नहीं हुआ तो वही ड्रम कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना देगें।