पुल पर गड्ढे-रॉड,युवा मोर्चा ने आगाह करने लगा दिया कमलनाथ का फोटो

सांगखेड़ा तवा पुल पर गड्ढो में कमलनाथ के फोटो दफना दिए।कार्यकर्ताओं ने गड्ढो से लोगों को आगाह आने एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुचाने  के लिए फोटो दफन किये।
गौरतलब है कि युवा मोर्चा द्वारा जिले में जर्जर सड़कों के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि सांगखेड़ा  पुल पर आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।सड़क पर लोहे की रॉड निकल रही हैं। जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। सड़क पर रेत फैली है जिस पर वाहन अनियंत्रित होकर फिसल रहे हैं।
ग्राम के निवासी राहुल पटेल,सुमित सैनी ने बताया कि आगे युवा मोर्चा आगे सड़क में सुधार न होने पर अगर आंदोलन करेगा।इस अवसर पुल पर गड्ढे-रॉड,युवा मोर्चा ने आगाह करने लगा दिया कमलनाथ का फोटो
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सांगखेड़ा तवा पुल पर गड्ढो में कमलनाथ के फोटो दफना दिए।कार्यकर्ताओं ने गड्ढो से लोगों को आगाह आने एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुचाने  के लिए फोटो दफन किये।
गौरतलब है कि युवा मोर्चा द्वारा जिले में जर्जर सड़कों के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि सांगखेड़ा  पुल पर आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।सड़क पर लोहे की रॉड निकल रही हैं। जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। सड़क पर रेत फैली है जिस पर वाहन अनियंत्रित होकर फिसल रहे हैं।
ग्राम के निवासी राहुल पटेल,सुमित सैनी ने बताया कि आगे युवा मोर्चा  सड़क में सुधार न होने पर  आंदोलन करेगा