सिंधिया के स्वागत में युवा मोर्चा ने बाँटी मिठाई, की जोरदार आतिशबाजी




होशंगाबाद - दिल्ली में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के अवसर पर होशंगाबाद में आतिशबाजी की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रांशु राने के नेतृत्व में सतरस्ता पर ढोल-ढमाको के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने कहा कि ज्योतिरादित्य जी जैसे नेता के भाजपा में आने से युवाओं में खुशी की लहर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ जिले में सैंकड़ो युवा भाजपा में शामिल होकर देश सेवा का कार्य करेंगे। कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक पारिवारिक प्रतिष्ठान बन के रह गयी है। अंतर्कलह के कारण प्रदेश सरकार भी शीघ्र गिरेगी।
इस अवसर पर सुनील कुमार राठौर, देवीदयाल यादव, लोकेश तिवारी, धर्मेंद्र संकत, सुमित सैनी, हितेश पुरोहित, सौरभ यादव, श्यामू पटेल, जयंत चौहान, अंकित सैनी, नीरज मेषकर, विनोद बेन, गोपाला संकत, पंकज मलैया, सुंदरम अग्रवाल, इमरत चंदेल, गोपाल सराठे, अखिलेश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।