अन्य प्रदेशों से वापस आए श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन अभियान के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त

नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्यरत मध्यप्रदेश के जो मूल निवासी श्रमिक 01 मार्च 2020 या उसके बाद प्रदेश में वापस आए हैं। राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं के समस्त लाभ देने के उद्देश्य से उनका सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 27 मई से 03 जून 2020 के माध्यम संचालित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।