कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के उन सभी किसानों से आग्रह किया है, जिन्हें समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए एसएमएस मिला और वे निर्धारित दिवस खरीदी केन्द्रों पर किसी कारणवश नहीं पहुंच सके, तो वे अगले एसएमएस का इंतजार करें।
उन्होंने किसानों से कहा है शासन की प्रक्रिया है, चिंता न करें पुन: एसएमएस मिलेगा तब अनाज लेकर निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर पहुंचे। श्री राठी ने कहा है जब किसान पंजीयन कराते है, उस समय 3 आप्शन दिया जाता है, तदानुसार अगले 2 एसएमएस का इंतजार करें। कलेक्टर ने कहा बिना एसएमएस किसान खरीदी केन्द्रों पर न पहुंचे।
एसएमएस दिवस खरीदी केन्द्र पर नहीं पहुंचने पर अगले दिन न आये