क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को उपलब्ध कराया जा रहे भोजन की गुणवत्ता और जांच के लिए दो अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े द्वारा शहर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए हैं।


   निर्देशों के पालन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं अन्य स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु होटल पलाश को जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है। साथ ही निर्मित भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी पूर्व के आदेश अनुसार लगाई जाकर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए श्री भोजराज सिंह धाकड़ और श्री धर्मेंद्र नूंनइया को नियुक्त किया है।