सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही गेंहू की खरीदी

कोरोना महामारी कोविड-19 जैसी विषम परिस्थिति में लॉकडाउन के चलते भी शासन द्वारा किसानों की गेहूं उपार्जन का कार्य सूचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। भोपाल जिलें के 63 उपार्जन केन्द्रों में 21 हजार 695 किसानों से आज तक कुल 16 लाख 59 हजार 277 क्विंटल गेंहू खरीदी की जा चुकी है। जिसमें  तहसील बैरसिया के अन्तर्गत 12 हज़ार 263 किसानों से कुल 8 लाख 95 हजार 354 क्विंटल गेंहू की खरीदी हुई है।


 

   गेंहू उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, सैनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबून एवं छांव के लिये टेंट की व्यवस्था भी की गई है। जिससे किसान ससुविधा अपनी फसल का उपार्जन कर रहे है। एस.एम. एस के माध्यम से प्रतिदिन केन्द्र की क्षमता के अनुसार किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन हो रहा है।  

   उल्लेखनीय  है कि भोपाल जिलें में विगत वर्ष-2019 के रबी सीजन में कुल 20 हजार 908 किसानों से कुल 19 लाख 10 हजार 381 क्विंटल गेंहू की खरीदी की गई थी।

 

कृषि उपज मंडी समिति बैरसियां में खुली नीलामी द्वारा कार्य प्रांरभ

 

   कृषि उपज मंडी समिति बैरसियां में खुली नीलामी का कार्य 18 मई 2020 से अनुभागी अधिकारी राजस्व श्री आशीष सांगवान में मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। विक्रय के लिए आए कृषकों की लगभग 200 ट्रालियों गेहूं,चना,मसूर,सरसों की कुल आवक 5054 क्विंटल नीलामी का कार्य किया गया है।

 

    कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य का होने के साथ-साथ मंडी के अधिकारी,कर्मचारी,हम्‍माल,तुलावटी,व्यापारियों तथा कृषकों का कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य परिक्षण शासकीय चिकित्सक द्वारा नॉन कोंन्टेक्ट इन्फ्रारेड थर्मोमीटर के माध्यम से कराया गया है।