बाजार मूल्य 25750 रूपए के मादक पदार्थ जप्त

आबकारी विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय की रोकथाम की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम साडेर-बाडेर एवं वर्धा में दबिश देकर बाजार मूल्य लगभग 25750 रूपए की कीमत के मादक पदार्थ जप्त किए गए है।


    जिला आबकारी अधिकारी श्री त्रिवेदी ने दबिश कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 360 किलोग्राम महुआ लहान, 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 25 पाव देशी मदिरा जप्त की गई है और पांच व्यक्तियों के खिलाफ अज्ञात प्रकरण दर्ज किया गया है।