मुख्यमंत्री चौहान 19 जून को सर्वे टीमों को संबोधित करेंगे

माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 19 जून 2020 को वीडियों काँफ्रेसिंग के माध्यम से भोपाल जिले की सर्वे टीमों को सम्बोधित करेंगे।


   सोशल डिस्टेंश का पालन कराते हुए सभी 500 टीमों को 5 अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री चौहान के संबोधन को सुनने की व्यवस्था रहेगी। 


   भोपाल में कोरोना को हराने के लिये एक और बड़ा अभियान चलाया जाएगा। 20 और 21जून को कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु भोपाल जिले में घनी बस्तियों एवं झुग्गी बस्तियों में व्यापक सर्वे एवं आवश्यकतानुसार टेस्टिंग किये जाने हेतु भोपाल जिले में 500 टीमों का गठन किया। जिसमे लगभग 1 हजार 500 कर्मचारी स्वास्थ सर्वे के इस महाभियान में लगाये जा रहे है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / आशा कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मचारी एवं पुलिस विभाग कर्मचारी नियुक्त किया है। ऐशबाग स्टेडियम, बाबे अली ग्राउंड, टी.टी नगर स्टेडियम, नेहरु स्टेडियम और भेल स्टेडियम में एलईडी के माध्यम से संबोधन सुनने के लिये सर्वे टीम के 300-300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।


    नोडल अधिकारी के रूप में ऐशबाग स्टेडियम में जमील खान, अलीम खान, शाश्वत मीना, बाबे अली ग्राउण्ड शाहजहाँनाबाद मनोज उपाध्याय, नागेन्द्र पटेरिया, आर.पी.मिश्रा, टीटी नगर स्टेडियम राजेश शुक्ला, उमेश तिवारी,  मयंक वर्मा, नेहरू स्टेडियम लाल परेड़ ग्राउण्ड आकाश श्रीवास्तव, सतीश समाधिया, पवन सिंह एवं भेल स्टेडियम मनोज वर्मा, अंकित जायसवाल, एम.पी.सिंह की व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी लगाई गई।