कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को राजस्व न्यायालय का कार्य पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान विगत कुछ समय से राजस्व न्यायालयों का कार्य बंद है, जिससे आमजनों को राजस्व के कार्य में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और पूर्व के प्रकरण भी लंबित होने से प्रकरणों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसके दृष्टिगत राजस्व न्यायालय का कार्य पुनः प्रारंभ करने के लिए जारी कोविड-19 के समस्त प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखकर संचालित किया जाए। उन्होंने प्रकरणों में सुनवाई की संख्या सीमित रखने और भीड़ एकत्रित नही करने के निर्देश दिये हैं।
इसके अतिरिक्त न्यायालय परिसर में सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था के साथ-साथ परिसर में प्रवेश के पूर्व अनिवार्यत: मास्क लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।