भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा एनएडीएसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अगस्त से जिले के शत-प्रतिशत गौवंशीय तथा भैंसवंशीय पशुओं के कान में 12 अंकों का यूनिक आईडी टैग लगाकर सेन्ट्रल पोर्टल आईएनएपीएच पर दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही 01 अगस्त से एफएमडी कंट्रोल कार्यक्रम के प्रथम चरण में एफएमडी रोगा टीकाकरण किया जा रहा है, जो कि 15 सितम्बर तक जारी रहेगा।
इस टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन द्वारा जिले के पंजीकृत 56454 किसानों को एसएमएस के माध्यम से तथा लगभग 20 हजार किसानों को रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से वॉइस मैसेज द्वारा सूचित किया गया है। सभी किसानों तथा पशुपालकों से एफएमडी सीपी कार्यक्रम के तहत सभी पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की गई है।