प्रदेश में आज डायल-100 सेवा न किए गए उत्कृष्ट कार्य

भोपाल । प्रदेश में आज डायल -100 सेवा ने कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं -:


-हरदा में परित्यक्त अवस्था में मिला नवजात बच्चा ,डायल-100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान


दिनाँक 08-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला हरदा के थाना सिविल लाईन के अंतर्गत मिर्ज़ापुर गाँव में श्रीराम मन्दिर मे एक नवजात बच्चा मिला है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम हरदा एवं थाना सिविल लाईन को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक 100 प्रदीप रघुवंशी तथा पायलेट पीयूष विश्नोई द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात बच्चे को डायल-100 एफ़.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया। डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्चे को मिर्जापुर गाँव के श्रीराम मे परित्यक्त अवस्था मे छोड़कर चला गया था। जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही मे तैनात पुलिस के जवान द्वारा अपने संरक्षण में लेकर जिला अस्पताल हरदा में भर्ती किया गया। थाना सिवि9ल लाईन पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है।


-सिवनी में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई मोटरसाईकिल, डायल-100 सेवा ने घायल दंपति को पहुँचाया अस्पताल


दिनाँक 08-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सिवनी के थाना कोतवाली के अंतर्गत मंगवानी रोड दल सागर के पास एक मोटर साईकल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 02 लोग घायल है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम सिवनी एवं थाना कोतवाली को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 647 अनिल कुमार तथा पायलेट कमाल ठाकुर ने घटनास्थल मंगवानी रोड दल सागर पहुँचकर बताया कि एक मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें अमरवाड़ा निवासी अनिल राजपूत उम्र 40 वर्ष तथा पत्नी संध्या बाई उम्र 38 वर्ष घायल हो गए थे। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा घायल पति पत्नी को शासकीय जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती कराया गया, जहाँ घायलों को उपचार मिला। 


-खरगौन में दो मोटर साईकिल की भिड़ंत मे घायल हुए लोगों को डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल


दिनाँक 08-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला खरगौन थाना बिस्टान के अंतर्गत पाल रोड हाईवे पर दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम खरगौन एवं थाना बिस्टान को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही मे तैनात आरक्षक-822 भारत सोलंकी पायलेट इरफान खान से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना बिस्टान के अंतर्गत पाल रोड हाईवे पर दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से जगन उम्र 50 वर्ष, रोशन उम्र 09 वर्ष, राकेश उम्र 23 वर्ष तथा बोरेलाल उम्र 30 वर्ष कुल 04 व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा सभी घायलों को शासकीय जिला अस्पताल खरगौन में भर्ती कराया गया। डायल 100 स्टाफ की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला।