जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित रूक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन सीहोर नगर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। बोर्ड परीक्षा 2019-20 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को रूक जाना नहीं के माध्यम से पास होने का एक और अवसर प्रदान किया गया। रूक जाना नहीं अंतर्गत कक्षा 10 वीं का संस्कृत एवं उर्दू सामान्य का प्रश्नपत्र सीहोर के निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 08 से 11 बजे तक आयोजित हुआ तथा कक्षा 12 वीं का भूगोल, रसायन शास्त्र, क्राप प्रोडक्शन का प्रश्नपत्र दोपहर 02 से 05 बजे तक आयोजित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 646 परिक्षार्थियों में से 532 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 632 परिक्षार्थियों में से 598 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आज नकल प्रकरण निंरक रहा।
जिला स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर, शासकीय एमएलबी कन्या उमावि सीहोर, शासकीय सुभाष उमावि सीहोर, शासकीय कस्तूरबा कन्या उमावि सीहोर, शासकीय स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल मंडी, अशासकीय सेंट मेरी मंडी, अशासकीय आक्सफोर्ड हायर सेकेण्ड्रीस्कूल सीहोर, शासकीय मनुबेन मंडी सीहोर, शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली, शासकीय हाईस्कूल पचामा, शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में आयोजित की गई। जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण दलों द्वारा किया गया जिसमें एस पी एस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय माडल स्कूल एवं शासकीय सुभाष स्कूल का निरीक्षण किया तथा एच एन मिश्रा तथा नीलेश सक्सेना ने शासकीय हाईस्कूल पचामा, शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली, अशासकीय आक्सफोर्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल सीहोर का निरीक्षण किया।