निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणों से मुक्त कराने की कार्यवाही निरंतर जारी है। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर लालघाटी चौराहे से अनेक गुमठी, ठेले वालों के अतिक्रमणों को हटाया साथ ही जिला प्रशासन व भवन अनुज्ञा शाखा की संयुक्त कार्यवाही में सहयोग देकर खानूगांव केचमेंट एरिये से 04 अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने सुभाष नगर रेल्वे फाटक के पास से लगभग 20 फर्नीचर की दुकानवालों के अतिक्रमणों को हटाया जबकि संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से गांधी नगर तक मार्ग के दोनों ओर से ठेले, गुमठीवालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।